प्रदेश में 24 घंटे में 10310 कोरोना के मामले.. 20 जिलों में 100 की संख्या पार, रायपुर में 3302.. मौत का आंकड़ा 53

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना कि बेकाबू रफ्तार जारी है बीते 24 घंटों में प्रदेश में 10310 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 3302 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 20 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।आज कुल 53 कोरोना मौतें हुई हैं।राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1664, राजनांदगांव 873, बालोद 316, बेमेतरा 307, कबीरधाम 250, रायपुर 3302, धमतरी 219, बलौदाबाजार 427, महासमुंद 407, गरियाबंद 155, बिलासपुर 600, रायगढ़ 153, कोरबा 269, जांजगीर-चांपा 171, मुंगेली 117, जीपीएम 52, सरगुजा 240, कोरिया 117, सूरजपुर 140, बलरामपुर 87, जशपुर 167, बस्तर 68, कोंडागांव 12, दंतेवाड़ा 14, सुकमा 16, कांकेर 139, नारायणपुर 19, बीजापुर 6 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।