उदयपुर

टीकाकरण को लेकर सजग हुआ प्रशासन कलेक्टर पूरी टीम के साथ पहुंचे उदयपुर ब्लॉक .. दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों का किया दौरा

उदयपुर :- शुक्रवार को जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उदयपुर ब्लॉक का सघन दौरा किया इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर रामनगर सानिबर्रा केदमा तथा दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मतरिंगा वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया, उनके साथ सीएमएचओ पी एस सिसोदिया मौजूद रहे ।
कोविड-19 वैक्सीनेशन तेज करने के लिए इस कार्य में अब जनपद के कर्मचारियों तथा शिक्षकों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सके. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शत प्रतिशत लोगों कोरोना का टीका लगाने पर जोर दिया जा रहा है। गाँव गॉंव में मुनादी कराकर तथा लोगों को समझाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। पंचायत के पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। ताकि 45 वर्ष से ऊपर के एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहें।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के दौरे का असर भी देखने को मिला शुक्रवार को उदयपुर ब्लॉक के 23 वेक्सिनेशन सेंटर में एक हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका स्वास्थ्य अमला द्वारा लगाया गया।
मतरिंगा में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने ग्रामीणों से चर्चा की इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि पीने की पानी की समस्या है इसे दूर करने की आवश्यकता है । ग्रामीणों ने इस समस्या का उपाय भी बताया 1 किलोमीटर दूर से पहाड़ से पाइप के रास्ते गांव में पानी पहुंचाया जा सकता है एक मोहल्ले में पूर्व में इसी तरह के साधन से पानी पहुंचाया जा चुका है दूसरे मोहल्ले में भी ग्रामीणों ने इसी व्यवस्था से पानी की उपलब्धता की मांग की जिस पर सरगुजा कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गांव में सौर पैनल से लाइट की व्यवस्था है परंतु वह भी खराब पड़ा हुआ है जिसे सुधारने के लिए क्रेडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । वहाँ के ग्रामीणों द्वारा बांस खेती की जा रही है इस बारे में उन्होंने जानकारी ली तथा किस तरह से इसका उत्पादन करते हैं इसके बारे में जाना।

कुछ जगहों पर साधन की व्यवस्था कर लोगों को टीकाकरण स्थल तक लाया 


इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा विनय कुमार लंगेह, सीएमएचओ पी एस सिसोदिया, एस डी एम अनिकेत साहू, नायब तहसीलदार भोजवानी, सीईओ पारस पैकरा, बीएमओ डॉ ए आर जयंत , बीपीएम भानेश, पीओ सुनील मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button