अम्बिकापुर
कलेक्टर ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण, केंद्रों में हितग्राहियों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश
अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव झा ने गुरुवार को अम्बिकापुर के शहरी क्षेत्र में स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों के बैठक व्यवस्था हेतु टेंट, कुर्सी ,पानी सहित अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो गई है।
सर्वप्रथम कलेक्टर ने पुलिस लाइन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। टीकाकरण की संख्या को बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने तथा टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में टीकाकरण का जायजा लिया। नवापारा में टीकाकरण की व्यवस्था से कलेक्टर ने खुशी जाहिर की। नवापारा के बाद भगवानपुर टीकाकरण केंद्र पहुंचे। उन्होंने हितग्राहियों के लिए बाहर में टेंट लगाने के निर्देश दिए। सब- सेंटर बिशुनपुर में टीकाकरण के निरीक्षण के दौरान स्थानाभाव के कारण इस केंद्र को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया। इसीप्रकार नमनाकला के टीकाकरण केंद्र को रोड से अंदर होने के कारण तत्काल दूसरे भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नमनाकला से नवागढ़ पहुंचकर यहां टीकाकरण की संख्या बढ़ाने तथा केंद्र के पीछे स्थित स्कूल भवन को टीकाकरण में उपयोग करने कहा ।
इसके बाद मोमिनपुरा के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां टीकाकरण के लिए आये हुए लोगों से कलेक्टर ने उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि आज से 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगो को कोरोना का टीका लगेगा। घर-घर जाकर लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रतिदिन कम से कम 200 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखें । लोगों को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए सावधान होकर मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है। बताया गया कि अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में चिन्हांकित 8 शासकीय अस्पतालों में आज से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, संयुक्त संचालक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पीएस सिसोदिया, एसडीएम प्रदीप कुमार साहू तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।