अंबिकापुर के बांकी डैम में आत्महत्या के इरादे से गहरे पानी में कूदे युवक- युवती… युवक की मौत..युवती तैरकर पहुंची किनारे
अंबिकापुर । अंबिकापुर के बांकी डैम में एक युवक और युवती ने डेम में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. डूबने से युवक की मौत हो गई वहीं युवती तैरकर बाहर निकल गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के गाड़ाघाट खैरवार निवासी संतोष शर्मा 22 वर्ष का प्रेम संबंध मोहल्ले की एक युवती के साथ था युवती पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां है. परिजनों और मोहल्ले के लोगों द्वारा समझाने के बाद भी वे नहीं माने बीते दिन वे घर से गायब हो गए थे . आज आत्महत्या के इरादे से दोनों प्रेमी प्रेमिका बांके डैम में कूद गए गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई वहीं युवती तैरकर किनारे पहुंच गयी बाकी डैम में नहाने गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस और मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम में युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।