अम्बिकापुर
कांटेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही- कलेक्टर, अनुपस्थित 6 सदस्यों को कारण बताओ सूचना, कांटेक्ट ट्रेसिंग दल की बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के सदस्यों की बैठक लेकर कोरोना टीकाकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कांटेक्ट ट्रेसिंग दल पर्यवेक्षण अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे। पर्यवेक्षण अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने या लापरवाही करने पर सम्बन्धित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने बिना वैध कारण के अनुपस्थित रहने वाले 6 सदस्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त होने पर इसकी सूचना दल के सदस्यों को टेलीफोन या व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। सूचना प्राप्त होने के पश्चात संबंधित कर्मचारी को तत्काल संबंधित वार्ड में पर्यवेक्षण अधिकारी के समक्ष अपने कार्य में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। दल के सभी सदस्यों को हमेशा अपना मोबाइल ऑन रखना होगा। मोबाइल बन्द होने पर उसे कर्तव्य में लापरवाही मानकर उसके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नियंत्रण तथा बचाव के लिए नगर निगम क्षेत्र में 16 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 3-3 सदस्य होंगे जो पर्यवेक्षण अधिकारी की निगरानी में कार्य करेंगे। प्रत्येक दल को 3 वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। दल के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कोरोना के संबंध में जानकारी साझा करेंगे तथा सभी घरों में भ्रमण कर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर इसकी जानकारी प्रतिदिन सीएमएचओ कार्यालय में भेजेंगे। बैठक में दल के सदस्यों को प्राइमरी तथा द्वितीयक कांटेक्ट में आये लोगों की पहचान करने के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, एसडीएम प्रदीप साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया, नगर निगम के कार्यपालन अभियन्ता सुनील सिंह, कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत सहित दल के सदस्य उपस्थित थे।