जंगलों में लगी भीषण आग, छोटे पेड़-पौधे हुए जलकर खाक, वन विभाग बना मूकदर्शक
लखनपुर । लखनपुर वन परिक्षेत्र के तीरकेला सर्कल के जंगलों में 27 मार्च दिन शनिवार को भीषण आग लग गईं हैं जंगल में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है छोटे पौधे से लेकर बड़े पेड़ों को भी कहीं ना कहीं क्षति पहुंची है यह आग कैसे लगी किसके द्वारा लगाया नहीं पता चला लेकिन जंगलों में आग बड़े पैमाने पर लगा हुआ है इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं हो सकी। आश्चर्य की बात है कि जहां आग लगी है उसे कुछ ही दूरी पर वनरक्षक आवास भी है उसमें कोई भी वन विभाग का कर्मचारी मौजूद नहीं है ताकि वह इस आग को बुझा सके ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है अगर आग को जल्द ही नई बुझाया जा सका तो आग जंगल में भीषण रूप ले सकता है । आग लगने से जहां पेड़ पौधों को नुकसान हो रहा है वही जंगली जानवरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निश्चित रूप से जंगलों में आग लगना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। जहां वन विभाग जंगलों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं परंतु धरातल पर यह दावे फेल साबित हो रहा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यकांत सोनी
इस संबंध में लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी से चर्चे करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आग बुझाने के लिए स्टाफ भेज रहा हूं ।
वन विभाग एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर
इस संबंध में एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है स्टॉप भेज कर दिखवाता हु।
वन विभाग डी एफ ओ पंकज कमल
इस संबंध में वन विभाग के डीएफओ पंकज कमल से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि को मौके पर अधिकारियों को भेजता हूं ।