देश के 17 राज्यों में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूलों (EMRS) की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय ने मेगा प्लान बनाया है. मंत्रालय अपनी स्वायत्त संस्था नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) के माध्यम से इन स्कूलों में करीब 3500 शिक्षकों की बहाली करेगा. मंत्रालय के मुताबिक, इसके जरिये इन स्कूलों में गुणवत्ता संपन्न शिक्षक बहाल किए जा सकेंगे और शैक्षिक मानकों में सुधार होगा. इसके साथ ही 450 से ज्यादा नए स्कूल खोले जाने की भी योजना है.
जानकारी के मुताबिक, अभी 17 राज्यों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों के 3,479 पद रिक्त हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल से शुरू होगी. इन स्कूलों में प्राचार्य, उप-प्राचार्य, पीजीटी और टीजीटी के कुल 3479 पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. उसके बाद संबंधित राज्यों द्वारा साक्षात्कार (टीजीटी को छोड़कर) लिया जाएगा.
1 अप्रैल से आवेदन, जून में होगी परीक्षा
आवेदन के लिए पोर्टल 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा. परीक्षा जून के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. पोर्टल के ब्यौरे और अंतिम तिथियों के लिए recruitment.https://nta.ac.in and https://tribal.nic.in विजिट करने को कहा गया है.
452 नए स्कूल भी खोले जाएंगे
परिवर्तित योजना के अंतर्गत वर्तमान 288 स्कूलों के अतिरिक्त 452 नए स्कूल खोले जाएंगे और इस तरह आने वाले वर्षों में स्कूलों की कुल संख्या 740 हो जाएगी. इनमें से 100 स्कूल खोलने के लिए राज्यों के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है और वहां शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.
जनजातीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है उद्देश्य
ईएमआरएस योजना देश के जनजातीय क्षेत्रों में जनजातीय विद्यार्थियों को गुणवत्ता सम्पन्न शिक्षा प्रदान करने का जनजातीय कार्य मंत्रालय का अग्रणी कार्यक्रम है. यह योजना 1998 में प्रारंभ हुई और वर्ष 2018-19 में इसमें व्यापक परिवर्तन किए गए ताकि 50 फीसदी या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी के प्रत्येक ब्लॉक तक भौगोलिक दृष्टि से स्कूलों की पहुंच में सुधार किया जा सके.
Need
I need a job
Apply
Eklavya
Cg
Eklavya
Apply
St के छात्रों के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एसटी की जो दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के माध्यम और उच्च स्तरीय शिक्षित करती हैं एसटी छात्रों के लिए लाभकारी है