प्रधानमंत्री आवास को दस्तावेजों में पूर्ण बता आवास मित्र ने हितग्राहियों के खाते से लाखों रुपये निकाल किया गबन, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र कर रहे गड़बड़ी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना को आवास मित्र लगा रहे पलीता

लखनपुर । केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के गरीबों ग्रामीणों के पक्के मकान मुहैया कराना है। परंतु आवास मित्र के द्वारा केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाया जा रहा है कुछ ऐसा ही मामला आश्रित ग्राम कोदवारी का है जहाँ हितग्राहियों के अधूरे आवास तथा एक ट्रैक्टर रेत गिरा कर प्रधानमंत्री आवास को दस्तावेजों में पूर्ण बता कर आवास मित्र ने हितग्राहियों के खाते से लाखों रुपए निकालकर गबन करने का मामला सामने आया है ।मामला लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत पटपुरा के आश्रित ग्राम कोदवारी का है जहां आवास हितग्राहियों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पटकुरा के आवास मित्र पौलुस एक्का के द्वारा खुद ठेकेदार बनकर विगत 3 वर्षों पूर्व आवास हितग्राहियों के आवास को आधा अधूरा बनाकर दस्तावेजों में प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण बताते हुए हितग्राहियों के खाते से पूरे पैसे निकाल लिए साथ ही प्रधानमंत्री आवास हितग्राहि के आवास को बनाने के लिए एक ट्रैक्टर रेत गिरा कर दस्तावेजों में प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण बताकर हितग्राहियों के खाते से लाखों रुपए निकाल कर गबन कर लिया गया जब हितग्राहियों के द्वारा आवास मित्र को मकान पूर्ण करने के लिए कहा जाता है तो आवास मित्र के द्वारा आवास हितग्राहियों को 3 वर्षों से आवास पूर्ण करने का आश्वासन दिया परंतु अब तक आवास हितग्राहियों का मकान पूर्ण नहीं हो सका।
आवास हितग्राही राम वीरू
आश्रित ग्राम कोदवारी निवासी आवास हितग्राही राम वीरू के द्वारा बताया गया कि आवास मित्र पौलुस एक्का के द्वारा आवास बनाने के नाम पर मात्र एक ट्रैक्टर रेत गिरा कर खाते से ₹155000 उस खाते में हाथी मुआवजे की भी कुछ पैसे थे जिसे आवास मित्र के द्वारा निकाल लिया गया है।
आवास हितग्राही अदल साय नांहि, कुवर साय
ग्राम पटकुरा व कोदवारी के आवास हितग्राहियों के द्वारा बताया गया कि आवास मित्र पौलुस एक्का के द्वारा आधे अधूरे आवास बनाकर खाते से पूरे पैसे का आहरण कर लिया गया है विगत 2 वर्षों से कई बार आवास मित्र को मकान बनाने के लिए कहा गया परंतु आवास मित्र के द्वारा आज तक मकान को पूरा नहीं किया गया है।
इस संबंध में जब आवास मित्र पौलुस एक्का से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया की मैं अपनी गलती स्वीकार ता हूं आवास हितग्राहियों के मकान को बनवा दूंगा।
ग्राम पटकुरा सरपंच सोनसाय
इस संबंध में ग्राम पंचायत पटपुरा के सरपंच सोन साय से चर्चा करने पर सरपंच के द्वारा कहा गया कि कई बार ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर आवास मित्र को आवास पूर्ण करने के लिए कहा गया परंतु अब तक आवास मित्र के द्वारा हितग्राहियों के आवासों को पूर्ण नहीं किया गया है।