अम्बिकापुर
नायब तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर की कार्रवाई

लखनपुर । नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, श्रुति धुर्वे के द्वारा 22 मार्च दिन सोमवार को ग्राम बिन करा क्षेत्र की ओर आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार एजाज हाशमी ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक CG 15 DE 1365 को जप्त कर कार्यवाही की गई है बताया जा रहा है अंबिकापुर नामनाकला निवासी छोटू गुप्ता के कहने पर वाहन चालक सुखरी निवासी पिंटू सिंह पिता पंडित राम के द्वारा अवैध रेत का परिवहन अंबिकापुर किया जा रहा था किया जा रहा थां। फिलहाल वाहन को जप्त कर लखनपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है अग्रिम कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र प्रेषित किया गया है।