फडो में आरंभ हुई तेंदूपत्ता खरीदी- संग्रहण कार्य में लगे संग्राहक-
लखनपुर- वन परिक्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2020 के लिए खरीद किए जाने वाले तेंदूपत्ता खरीद की प्रक्रिया 17 मई से आरंभ हुई ।
लखनपुर समिति द्वारा बनाए गए 25 फडोमें तेंदूपत्ता संग्राहक तेंदूपत्ता विक्रय करने पहुंचने लगे हैं शासन प्रशासन के निर्देशानुसार तेंदूपत्ता संग्राहक से 400 रूपय प्रति 100 गड्डी तथा 4000 रुपए प्रति मानक बोरा के दर से वनोपज में तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक समिति द्वारा बनाए गए 25 फडो में 5368 तेंदूपत्ता संग्राहक संग्रहण कार्य में लगे हुए हैं गिनती उपरांत कार्यरत फड़ मुंशी द्वारा प्रति व्यक्ति बनाए गए कार्ड में गाड़ियों की संख्या दर्ज किया जा रहा है शासकीय भूमि से तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले परिवार सवेरे तेंदूपत्ता तोड़ने उपरांत दोपहर 3:00 बजे सायं कालीन तक अपनी गाड़ियों की गिनती कराने अपने-अपने क्षेत्रों के फडो में पहुंचने लगे हैं।