विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के सांठगांठ से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े 21 लाख रुपए की सीसी रोड सह नाली निर्माण की खबर मीडिया में आने के बाद अब मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति

लखनपुर। ग्राम पंचायत बंधा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत श्रृंग कंट्रक्शन के द्वारा 21 लाख रुपए से सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य कराया गया था निर्माण कार्य के 4 महीने बाद ही सीसी सड़क में कई जगह दरारें पड़ गई थी तो वही सहनाली निर्माण में भी दरारें पड़ी है ग्रामीण विकास विभाग के उप अभियंता सुनील गुप्ता के द्वारा बताया गया कि सीसी सड़क पर पड़ी दरारों का मरम्मत कार्य करा दिया गया है परंतु 19 मार्च को निर्माण स्थल पर जब मीडिया कर्मियों की टीम पहुंची तो देखा गया कि मरम्मत कार्य के नाम पर खानापूर्ति किया गया है सीसी सड़क पर पड़ी दरारों के बीच डामर से भराव किया गया है तो वही सहनाली निर्माण में पड़ी दरारों को जस के तस छोड़ दिया गया है । कहीं ना कहीं मरम्मत कार्य के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा 21 लाख रुपए से बने सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का मौका जांच तक नहीं किया गया है ना ही इस सड़क की गुणवत्ता को मापा गया है। जब इस संबंध में उप अभियंता सुनील गुप्ता से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि ठेकेदार को बोलकर मरम्मत कार्य पूर्ण कराया गया है। जब मौके पर स्थानीय मीडिया कर्मी की टीम वहां पहुंची तो ठेकेदार के द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। अभी सह नाली निर्माण में पड़ी दरारों का मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। गौरतलब है कि यह निर्माण कार्य 31 जनवरी को प्रारंभ हुआ और 30 मई को निर्माण कार्य पूर्ण किया गया जबकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यह निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा अक्टूबर माह में पूर्ण किया गया है निर्माण स्थल पर जो नागरिक सूचना पटल लगाया गया है उस सूचना पटल में निर्माण कार्य 30 मई को पूर्ण होना बताया है । ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा सांठगांठ कर कार्यालय में बैठे बैठे ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को मापा जाता है और मूल्यांकन कर पैसे का आहरण कर लिया जाताहै।
” पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उप अभियंता सुनील गुप्ता”
इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के उप अभियंता सुनील गुप्ता से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि ठेकेदार के द्वारा मरम्मत कार्य करा दिया गया है जब मौके पर स्थानीय मीडिया कर्मियों ने वीडियो कॉल कर सड़कों पर पड़ी हुई दरारे को देखने की बात कही तो उनके द्वारा पुनः मरम्मत कार्य कराने की बात कही गई।