अम्बिकापुर

कुछ कर गुजरने की दृढ इच्छा शक्ति रखने वाले ही कामयाबी के बुलंदी को छू सकते हैं– डॉ प्रीतम राम

हिंद शिखर न्यूज लखनपुर– किसी भी क्षेत्र में दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास की जरूरत होती है कामयाबी के बुलंदी को छूने की जज़्बा रखने वाले ही सफलता की
मंजिल तक पहुंचते हैं
उपरोक्त बातें लुन्डरा विधायक डॉ प्रीतम राम ने ग्राम नरकालो नवापारा कुन्नी चौक मिनी स्टेडियम में 16 मार्च दिन मंगलवार को आयोजित स्व सूबे सिंह स्मृति नाकाउट फूटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाड़ियों जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होंने विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्टेडियम में मंच बनवाये जाने तथा सौंदर्यीकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। ब्लाक
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने भी फूटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ीयों उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और कहा कि मैदान सौंदर्यीकरण को लेकर माननीय पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से भी सिफारिश की गई है ताकि मिनी स्टेडियम का दर्जा मिले। अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि ज प उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने अपने उद्बोधन में कहा – स्व सूबे सिंह स्वय एक अच्छे फूटबॉल खिलाड़ी रहे थे। नहीं होते हुए भी आज खेल और खिलाड़ियों में जिंदा है‌। उनकी याद में आयोजन निरंतर जारी रहनी चाहिए। खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए वेहद जरूरी है खेल कोई भी हो खिलाड़ी को अपने सांचे में ढालता है। हार और जीत खेल के ऐसे दो पहलू हैं जिसमें एक की हार और दूसरे की जीत होती है। खेल प्रदर्शन ऐसी होनी चाहिए कि दर्शक खिलाड़ियों के खेल कला को वर्षों याद करें। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ताकि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी सामने आकर अपने
खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें। ग्रामीण खेल कला को मौका और आजाद उड़ान मिल सके। उन्होंने दोनों फूटबॉल टीम के खिलाड़ियों नर्तक दल एवं आयोजन समिति सदस्यो को बधाई दी।
नाकाउट फूटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम कोटेया ज प अम्बिकापुर और ग्राम भदवाही ज प उदयपुर के मध्य खेला गया जिसमें ग्राम कोटेया के टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी भदवाही के टीम को 3 गोल से शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की। अंतिम समय तक भदवाही की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मचासीन मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को नगद 31 हजार एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नगद 21 हजार व ट्राफी का खिताब देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम राम एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने ढोल वादन का आनन्द उठाया ग्राम कुंवरपुर पहुंच विधायक ने जरूरत मद ग्रामवासियों को मच्छर दानी वितरण किये इस पूरे कार्यक्रम में मुन्ना पाडेय पार्षद असफाक खान आई टी सेल मकसूद हुसैन गप्पू खान,श्रोमती जया सोनी अजीत सिंह, ज प सदस्य गिरिश सिंह नरकालो सरपंच श्रीमती निर्जला सिंह ग्राम अमगसी सरपंच श्रीमती जयन्ती सिंह, जुडवानी सरपंच सुनील सिंह, आयोजन समिति के श्रीमती नैना सिंह, नवरंग सिंह , विक्रम सिंह, देव कुमार सिंह बायर , कर्मा नर्तक दल के लोक कलाकार दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button