अम्बिकापुर
अंबिकापुर-सीतापुर मार्ग में ट्रक और बोलेरो मे जबरदस्त भिड़ंत, दो व्यापारियों की मौके पर मौत
अंबिकापुर ।अंबिकापुर सीतापुर मार्ग में काराबेल पुल के पास ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत की खबर आ रही है दुर्घटना मे अंबिकापुर के दो व्यापारियों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सीतापुर पुलिस द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के व्यापारी बाजार करने के लिए सीतापुर गए थे बाजार करके वापस लौटते वक्त कराबेल पुल के पास उनकी बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए व मौके पर ही दो व्यापारियों की मौत हो गई. कुछ व्यापारियों के घायल अवस्था में इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।