मैनपाट विकासखंड मे संकुल स्तरीय टी.एल. एम. मेला आयोजित

महेश यादव हिंद शिखर न्यूज मैनपाट । विकास खण्ड मैनपाट अंतर्गत संकुल कमलेश्वरपुर में टी एल एम मेला का आयोजन किया गया।मेले में संकुल के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बच्चो को टी एल एम के माध्यम से रोचक तरीके से सिखाने के उद्देश्य से माडल का प्रर्दशन किया गया। प्राथमिक शाला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रा शाला पथरई , द्वतीय प्रा शाला खालपारा , तृतीय अवरादांड माध्यमिक शाला स्तर पर प्रथम पुरस्कार कमलेश्वरपु चंपरवा द्वतीय माध्यमिक शाला अवरादांड़ को प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पाण्डेय,बीआरपी अनिलेश तिवारी,सीएसी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,अजय श्रीवास्तव , काजेश घोष,शिव कंसारी, सोनी बाबू, धर्मदास महंत, घनश्याम सूर्यवंशी, संतोष कुजूर, पत्तेचंद पटेल,अनिल राइस, ज्योति ,अनिमा मिंज, ऊषा एक्का, शशिलता एक्का,अशोक मिंज(अधीक्षक ), लिबनुस केरकेट्टा, जय मसीह, कल्पदेव यादव, कृष्णा पैंकरा,केशव राम, उजित,लखनलाल , मकसूदन यादव,अनिल बंधे, अरूण लकड़ा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।