तरीके से फल-फूल रहा है महुआ शराब का बाजार पुलिस और आबकारी विभाग आखिर क्यों नहीं पहुंच पा रहे इन कारोबारियों तक

अम्बिकापुर. सरगुजा जिले में महुआ शराब का बाजार पूरी तरह तरीके से फल फूल रहा है लेकिन इन बाजारों पर पुलिस व आबकारी विभाग अंकुश क्यों नहीं लगा पा रहा है यह एक बड़ा सवाल है आपको बता दें लाख डाउन के दौरान महुआ शराब की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा अंग्रेजी शराब दुकानों को करीब 40 दिनों तक बंद कर दिया गया था जिसके बाद महुआ शराब की बिक्री जोर पकड़ ली और शराब प्रेमि भी अंग्रेजी शराब का रुख बदल कर महुआ शराब की ओर बढ़ गए । वर्तमान स्थिति में अंबिकापुर शहर के दरीपारा ट्रांसपोर्ट नगर गाड़ाघाट गंगापुर विशुनपुर सहित कई इलाकों में महुआ शराब का बाजार गर्म है आलम यह है कि सरकारी शराब ठेका बंद होने के बाद इन इलाकों में दबिश दी जाए तो बड़ी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया जा सकता है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सब कुछ जानते हुए भी इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग कार्यवाही नहीं कर रही है तो सवाल लाजमी है कि आखिर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है कार्यवाही नहीं होने का दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि कार्यवाही करने वाले सिस्टम की जेबे शराब निर्माताओं के द्वारा गर्म कर दी जाती है अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक इस कारोबार को बढ़ावा मिलता रहेगा और कब इन पर कार्रवाई होगी सिस्टम की लचर व्यवस्था से कहीं ना कहीं इनके हौसले भी बुलंद हैं और वे इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और अपनी जेब गर्म कर रहे हैं अब देखने वाली बात होगी कि इस समाचार प्रकाशन के बाद किस प्रकार की कार्रवाई होती है या हर बार की तरह इस मसले को ठंडे बस्ते में समा दिया जाएगा।