एनएसयूआई सरगुजा ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलकर विशेष परीक्षा फार्म के लिए पुनः पोर्टल खोलने ,एलएलबी तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए एडमिशन पोर्टल संबंधित एवं अन्य मुद्दों पर मांग की.. साथ ही शा.पी.जी कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर छात्रों की समस्याओं को लेकर बात की एवं निराकरण की मांग रखी
अम्बिकापुर- एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर मांग रखी, जिसमें एलएलबी के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा फॉर्म भरने हेतु अवसर प्रदान करें ,जिससे जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी अभी आया है, वे इस परीक्षा फॉर्म को भर सके और साथ ही साथ LLB तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर के लिए पुनः पोर्टल को ओपन किया जाए जिससे वे अपनी अगली सेमेस्टर में एडमिशन ले सके। साथ ही साथ विशेष परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका हेतु मुख्य पृष्ठ एवं जिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रिचेकिंग व रिवॉल्यूशन एंव रुके हुए थे उनके परिणाम में सुधार उपरांत अंकसूची को जल्द से जल्द अपडेट करें।
साथ ही साथ शा.पी जी कॉलेज प्राचार्य से मिलकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमे महाविद्यालय के नियमित छात्र छात्राओं के लिए स्टूडेंट आईडी जल्द से जल्द जारी की जाए ताकि वे लाइब्रेरी से किताबें लेकर अध्ययन कर सकें एवं विशेष परीक्षा के आयोजन को लेकर महाविद्यालय परिसर में अलग से उत्तर पुस्तिका को जमा लेने हेतु काउंटर साथ ही रजिस्टर की व्यवस्था की जाए जिसमें छात्रों का विवरण लेने हेतु किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, आकाश यादव, आँचल, अभिषेक, सौरभ, वैभव, देवेंद्र, गणेश, श्याम, प्रिंस, ज्योति, निशा, भूमिका, संजीवनी, शारदा, सोनम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।