रामानुजगंज Breaking: लरंगसाय महाविद्यालय कि छात्राएं तेज रफ्तार टेम्पो के टक्कर से घायल, सभी छात्राएं टेम्पो में बैठ कर जा रही थीं अपने घर, छात्राओं के लिए महाविद्यालय में नहीं है बस कि सुविधाएं, मजबूरी में टेम्पो में आना जाना करती हैं गांव कि छात्राएं
हिंद शिखर न्यूज बलरामपुर । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं आज महाविद्यालय से पढ़ाई करके टेम्पो में सवार होकर अपने घर नगरा जा रही थी घर जाते वक्त आज दोपहर करीब 3 बजे रामानुजगंज पुरानडीह मार्ग पर तेज गति से आ रहे टेम्पो चालक ने टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो में सवार तीन छात्राएं घायल हाे गई, घायल छात्राएं B.A कि बताई जा रही है इस दूर्घटना कि जानकारी मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस कि टीम मौके पर पहुंची एवं घायल छात्राओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में भर्ती कराया गया है।
घायल छात्राओं को हांथ एवं पैर में चोटें आई हैं तथा उन्हें उचित उपचार मिल रहा है इस दूर्घटना कि जानकारी मिलते ही इन छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
छात्राओं के लिए महाविद्यालय में नहीं है बस कि सुविधाएं, मजबूरी में टेम्पो में आना जाना करती हैं गांव कि छात्राएं।
आपको बता दें कि संभाग एवं जिले के अग्रणी लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए अब तक बस कि सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सका है जिससे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने के लिए रामानुजगंज आने वाली छात्राओं को प्रतिदिन अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है समय पर टेम्पो या कोई अन्य वाहन भी नहीं मिलता जिससे छात्राओं के समय कि बर्बादी भी होती है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय प्रशासन को यहां अध्ययनरत छात्राओं के लिए बस कि सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए।