अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान व सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं का किया गया सम्मान

हिंद शिखर न्यूज अम्बिकापुर । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान एवं सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशन सोसायटी अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, मधु सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ने की, विशिष्ट आतिथ्य सामाजिक कार्यकर्ता बिना मुखर्जी, बस्ता मुक्त विद्यालय के प्रधानपाठक सीमांचल त्रिपाठी ने की। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि घर से निकल कर काम करना और फिर एक मुकाम हासिल करना बेहद अहम है, लेकिन आप सब ने घर से निकल कर अभावों में ऐसा बेहतर परिणाम देना बेहद मुश्किल है, लेकिन आप सब के संघर्ष एवं कार्य को मेरा प्रणाम है। इस दौरान लुण्ड्रा, बतौली, अम्बिकापुर, लखनपुर सहित निगम क्षेत्र के 30 से अधिक समूहों को बेहतर कार्य के लिए महिला दिवस पर प्रशस्ती पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरगुजा साइंस ग्रुप की संयोजक पवित्रा प्रधान को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर बेहतर कार्य के लिए, गर्ल्स ऑन फायर की दीपा यादव एवं प्रिया यादव को, शारदा समूह की सुशीला प्रधान को एवं लक्ष्मी समूह की कमला प्रधान को स्वच्छता के लिए, कमला तिर्की एवं जसिंता तिर्की को रौशनी समूह को बेहतर कार्य एवं रोजगार सृजन के लिए, शिव शक्ति समूह की मुनिता, सरिता समूह की सरिता एवं संगवारी समूह की भुवनेश्वरी को एम एच एम पर बेहतर कार्य प्रबन्धन के लिए, एकता समूह की नंदकेसरी एवं गुलाब केशरी को, उगता सूरज समूह की गुलाबी को को बेहतर स्वच्छता प्रबन्धन एवं मासिक स्वच्छता प्रबंधन के लिए साथ ही रेणु पांडेय को समूहों के बेहतर प्रबंधन के लिए, ककशा परवीन को सिलाई कढ़ाई द्वारा रोजगार सृजन के लिए, वंदना मानिकपुरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए, आरती ठाकुर नेशन स्तर पर खेल प्रतिभा के लिए, बुन्देश्वरी, प्रमिला गुप्ता, किरणलाल गुप्ता, अंजुमाला तिर्की, स्नेहलता को प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं समूहों के बेहतर प्रबन्धन के लिए, सुमित्रा, सुमंती तिग्गा, कमला तिर्की, रंजीता तिर्की, गुलजहां परवीन, सुबर्ती शर्मा, प्रीति तिवारी सहित अन्य सदस्यों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानीत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की रूप रेखा जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम.सिद्दीकी ने रखी, कार्यक्रम का संचालन अंचल ओझा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ने की। इस दौरान रमेश कुमार, विवेक सिंह, राज सोनी, अमित दुबे सहित महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। प्रशिक्षणार्थियों ने इस दौरान गीत, भाषण, नृत्य, मेहंदी एवं रंगोली कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया, सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।