अम्बिकापुर
काउंसलर पद हेतु दावा आपत्ति 1 मार्च तक
हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर । जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया है कि काउंसलर पद नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति 1 मार्च 2021 तक नमना रोड स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण में स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा। उन्होने बताया है कि काउंसलर पद हेतु 20 दिसम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। अंतिम तिथि तक प्राप्त कुल 140 आवेदन पत्रों के चयन कर छानबीन उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची तैयारी की गई थी। इस सूची को सरगुजा के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन एवं कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया।