अम्बिकापुर

रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता तेलगांव में रुनियाडीह की छात्रायें बनी उपविजेता

हिंद शिखर न्यूज़ बिश्रामपुर  । रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता तेलगांव, भटगांव में महिला वर्ग अंतर्गत बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में अध्यापित छात्राओं ने लीग मैचों में उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए अपने से उम्र में बड़ी छात्राओं को हराकर फायनल में स्थान बनाया व उपविजेता बन रुनियाडीह का गौरव बढाया। फायनल मैच के मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव व विधायक भटगांव विधानसभा क्षेत्र रहे। इस दौरान हीरालाल राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य,सूरज गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव, अफरोज खान एल्डरमैन नगर पंचायत भटगांव, मुकेश अग्रवाल सलका कांग्रेस अध्यक्ष, लालजी राजवाड़े कमेटी अध्यक्ष, शिव राजवाड़े कमेटी सचिव, सत्यवान नाहक कुमदा कालोनी, गुरमीत सिंह बग्गा बिश्रामपुर उपस्थित रहे। मैच रेफरी की भूमिका दिनेश साहू सुन्दरगंज, धर्मपाल रजक गोंदा, सहादत अली व मनोज राजवाड़े द्वारा निभाया गया। रुनियाडीह टीम कप्तान लालमनी देवांगन व उपकप्तान पिंकी राजवाड़े द्वारा अपनी सफलता का श्रेय बस्तामुक्त विद्यालय के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी को देते हुए बताया कि उन्होंने ना केवल उनके ऊपर विश्वास किया अपितु भरपूर सहयोग, समर्थन और कोचिंग देकर तरासकर इस लायक बनाया। आपने पूरी टीम के सदस्यों को एक-एक सेट ट्रेक शूट देकर पुरस्कृत किया। रुनियाडीह टीम से लालमनी, पिंकी राजवाड़े, नन्दकुमारी, भूमिका राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, सुनीता यादव, ललिता, सरिता, धनेश्वरी इत्यादि ने खेल कौशल दिखाया। मैच के बेस्ट कैचर का खिताब टीम की खिलाड़ी भूमिका राजवाड़े को दिया गया। उपविजेता रुनियाडीह टीम के सदस्यों सहित कोच सीमांचल त्रिपाठी को व्यक्तिगत पुरस्कार, उपविजेता ट्रॉफी, ₹2000/- नगद दिया गया तो वहीं कोच सीमांचल त्रिपाठी को शॉल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button