छत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग
शराब के नशे में डंडे से पीट कर मार डाला, मौके पर पहुँची पुलिस
ब्रेकिंग कुनकुरी/पत्थलगांव-घटना जशपुर जिले के पत्थलगाँव बरपानी की है।बताया जा रहा है कि रविवार को आरोपी पति जीवन लकड़ा रोज की तरह शराब के नशे में धुत्त अपने घर पहुँचा था।उंसके घर पहुंचते ही मृतिका और आरोपी के बीच घरेलू मामले और शराब पीने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मृतिका को पीटने के लिए एक डंडा उठा लिया और उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह जिंदा नही बच सकी ।इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पत्थल गाँव टीआई संतलाल आयाम और एस आई भाष्कर शर्मा टीम के साथ पहुँच गए और आरोपी जीवन लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी फिलहाल पूलिस हिरासत में है घटना की जाँच जारी है।