अम्बिकापुर

पुलिस ग्राउंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित

हिंद शिखर न्यूज अम्बिकापुर । सरगुजा जिले में 72 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक मनाया गया। अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स, अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में परेड़ कमाण्डर निरीक्षक श्री अलरिक लकड़ा, सेकेण्ड इन कमाण्डर उप निरीक्षक सुश्री अनिता आयाम, दाहिने कमाण्डर उप निरीक्षक श्री संदीप कौशिक तथा बायें कमाण्डर उप निरीक्षक श्री भोज गुप्ता के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गयी।कोरोना वारियर्स एवं अधिकारी, कर्मचारी सम्मानित – डॉ. पीएस सिसोदिया को कलेक्टर आवार्ड फोर एक्सीलेन्स इन गर्वर्मेन्ट सर्विस-2021 हेतु तथा 27 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 15 अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला सेनानी कार्यालय के 2, नगर पालिक निगम के 10, महिला एवं बाल विकास विभाग के 2, जिला साक्षरता के 2, पशु चिकित्सा सेवाएं के 2, ई- गवर्नेस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के 3, आदिवासी विकास विभाग के 1, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 1, जिला कोषालय के 2, कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट के 2, जिला पंचायत के 9, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के 2, उप संचालक कृषि कार्यालय के 2, संभागायुक्त कार्यालय के 2, जिला शिक्षा अधिकारी के 1, वन विभाग के 2, उद्यान अधीक्षक कार्यलय के 2, राजस्व विभाग के 6 तथा लोक अभियोजन कार्यालय के 1 कर्मचारी शामिल हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ श्रम मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, महापौर डॉ. अजय तिर्की, सरगुजा कमिश्नर सुश्री जी किण्डो, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री आरपी साय, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक श्री आशुतोष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर कोशिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने 26 जनवरी को कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री झा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के अथक परिश्रम और बलिदान से हमे तिरंगा के नीचे खड़े होने का अवसर मिला है। यह हमे सतत याद दिलाता है कि इस झंडे के लिए क्या कीमत चुकानी पड़ी है। सही मायने में देश भक्ति तब होगी जब हम अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग हर दिन एक बड़ा काम कर सकते हैं। किसी दिन किसी पीड़ित, दुःखी का काम करते हैं तो वह बड़ा काम होता है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम शुरू करने का संकल्प लें। मनोबल ऊंचा रखें और चुनौती का सामना करें। सरगुजा जिले को विकास के मार्ग पर आगे ले जाएं।
जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान लागू होने और देश के प्रति हमारे कर्तव्य का बोध कराता है। उन्होंने कहा कि संविधान में हमारे अधिकार के साथ ही कर्तव्य का भी उल्लेख है जिसे हमेशा याद रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि जात-पात, धर्म-वर्ग को छोड़कर भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री झा को भू अभिलेख के ड्राफ्ट्समैन श्री अरविंद तिरोले के द्वारा बनाये गए भारत के राष्ट्रीय चिन्ह, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त कार्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस


72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरगुजा संभाग के आयुक्त सुश्री जिनेविवा किण्डो ने 26 जनवरी को प्रातः 7ः30 बजे कमिश्नर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का भली-भांति उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर उपायुक्त विकास श्री महावीर राम सहित कमिष्नर कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button