निधि समर्पण अभियान से पूर्व जनजागरण कलश यात्रा संपन्न.. देखें विडियो
भैयाथान (लालचंद शर्मा) श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत केवरा सती मन्दिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुरुवात पूजा अर्चना कर रामभक्तों ने अयोध्या में शीघ्र श्रीराम मंदिर निर्माण की कामना की।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जन जागरण अभियान के तहत केवरा व घुचापारा में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी व जोड़ा तालाब से जल लेकर ग्राम की परिक्रमा कर घुचापारा शिव मंदिर में पूजा कर श्रीराम मंदिर में समापन किया गया । कलश यात्रा में शैला बाजा के साथ अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य कलश यात्रा की समापन प्रभु श्री राम की आरती कर की गई व प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में दर्रीपारा मण्डल से संयोजक लालचंद शर्मा ग्राम के सरपंच बसन्त सिंह,उपसरपंच दिलीप जायसवाल शंलित कुशवाहा,राजेश ,रमेश,कुवेश ,सूर्योदय ,जगरनाथ स्वामी,प्रदीप कुशवाहा एवम् ग्राम केवरा एवम् घुचापारा सभी राम भक्त शामिल थे।