राज्यसरगुजा संभाग

कुत्तों के हमले से जंगल से भटक कर बस्ती की ओर आए चीतल की मौत..

उदयपुर:- वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम उबका पारा में शुक्रवार की सुबह करीब 5-6 बजे एक निजी खेत में लगे नीलगिरी के प्लांटेशन में कुत्तों के जोर जोर से भोकने की आवाज आ रही थी उस प्लांटेशन से करीब 50 मीटर की दूरी पर वन विभाग में सुरक्षा श्रमिक विद्या प्रसाद यादव का घर है , कुत्तों की आवाज को सुनकर प्लांटेशन की तरफ गया उसने देखा कि कुत्ते जोर जोर से भूक रहे हैं और एक शीतल को घेरे हुए हैं। उसने कुत्तों को वहां से दूर भगाया और बीट गार्ड गिरीश बहादुर सिंह को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। सूचना मिलने पर उदयपुर से वनपाल जुगेश साहू ,वनरक्षक धनेश्वर पैकरा, नंद कुमार सिंह सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक वहां पास के ही गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह सहित गांव के अन्य लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। वन अमले ने ग्रामीणों की मौजूदगी में चीतल को उलट पलट कर देखा उलट पलट कर देखा उसकी मौत हो चुकी थी । पंचनामा तैयार कर लाश को वन अमले ने अपने सुपुर्द में ले लिया और ट्रैक्टर के माध्यम से उदयपुर में स्थित नर्सरी में लाया गया । नर्सरी में लाकर पशु चिकित्सक डॉक्टर संतोष कंवर के द्वारा उसका उसका पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार मौत का कारण हार्ट अटैक था चीतल की उम्र करीब तीन चार साल और वजन करीब डेढ़ क्विंटल बताया गया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि इनकी उम्र 12 से 15 साल होती है और वजन 2 क्विंटल तक हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के एसडीओ एसएन मिश्रा रेंजर सपना मुखर्जी सहित नर्सरी में उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा ससम्मान दाह संस्कार कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button