अम्बिकापुर
अंकित तिर्की बने जनजाति गौरव समाज युवा प्रभाग के प्रदेश सचिव

हिंद शिखर न्यूज अम्बिकापुर :- वर्चुअल बैठक के माध्यम से जनजाति गौरव समाज युवा प्रभाग ने पदाधिकारियों की घोषणा की । बैठक में जनजाति गौरव समाज के प्रदेश अध्यक्ष एम्.डी ठाकुर एवं महासचिव विकास मरकाम ने अध्यक्षता करते हुए जनजाति गौरव समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें अंबिकापुर के मायापुर निवासी अंकित कुमार तिर्की को सरगुजा संभाग में जनजाति समाज के लिए निरंतर कार्यरत रहने के लिए जनजाति गौरव समाज युवा प्रभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया ।उन्होंने बताया की जनजाति गौरव समाज जनजातियों की शिक्षा, संस्कृति, धार्मिक मान्यता एवं जनजाति उत्थान के लिए कार्य करेगा ।