यातायात नियमों के पालन एवं दुर्घटना को रोकने के लिए कोरबा पुलिस द्वारा ब्लैक स्पॉट एरिया में लगाया गया स्टॉपर
▶️यातायात पुलिस कोरबा द्वारा नेशनल हाइवे के ब्लैक स्पॉट एरिया में लगाई गई स्टॉपर
▶️यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कड़ी कार्यवाही
▶️यातायात प्रोयोकाल का पालन नही कर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही जांरी।
▶️स्पीड राडार गन से नापी जा रही है वाहन की गति
विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ हिंद शिखर न्यूज कोरबा । जिला कोरबा औद्योगिक जिला होने के कारण अत्यधिक वाहनों का विभिन्न सामग्री परिवहन करने वाले वाहन के रूप में एवं यात्री वाहन के रूप में आवागमन में बेतहाशा वृद्धि हुई है ऐसी परिस्थिति में यातायात सुगमता पूर्वक संचालित करने हेतु पर्याप्त मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण एवं नेशनल हाईवे में निर्धारित यातायात प्रोटोकाल का पालन न करते हुए शराब सेवन कर वाहन चलाने, डेंजरस ड्राइविंग करने, अनियंत्रित गति से वाहन चलाने, संकेतक चिन्हों का उल्लंघन करने, सिग्नल को नजरअंदाज करने, अंधे मोड़ एवं खतरनाक जगहों पर अतिरिक्त संकेतक चिन्हों के माध्यम से यात्रियों को संदेश देने वाले चिन्हों का ध्यान न रखने, रात्रि के समय वाहन चलाते समय अपर डीपर हेड लाइट का प्रयोग ना कर सामने वाले वाहन चालक को चकाचौंध करने वाली लाइट का उपयोग करने आदि कारणों से एक्सीडेंट जैसी घटनाएं असमय घटित होती हैं।
इससे असमय मानव क्षति का सामना करना पड़ता है उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त ब्लैक स्पॉट जोन में स्टॉपर लगाई जा रही है ताकि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले यात्रियों को एक्सीडेंट जैसी आकस्मिक घटनाओं सामना ना करना पड़े।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज पाली कटघोरा बांगो मोर्गा नेशनल हाईवे मार्ग पर ब्लैक स्पॉट एरिया में यातायात पुलिस कोरबा कोरबा द्वारा स्टॉपर लगाई गई एवं यात्रियों को इस संबंध में जागरूक किया गया। स्टॉपर में रात्रि के समय दूर से वाहन चालक को दिखाई देने एवं गति नियंत्रित करने हेतु रेडियम भी लगाई गई।
विदित हो कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भी निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में लगातार यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु आरटीओ डिपार्टमेंट को प्रतिवेदन पुलिस विभाग के माध्यम से भेजी जा रही है ज्ञातव्य हो कि निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन चालन करना, शराब सेवन कर वाहन चालन करना, सिगनल जंपिंग करना, डेंजरस ड्राइविंग करना एवं क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाना या क्षमता से अधिक समान वाहन पर रखकर वाहन परिचालन करना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व दस्तावेज रखकर वाहन चालन, नाबालिक बच्चों से वाहन चलवाना आदि ऐसे मामले हैं जिसमें तत्काल ही प्रतिवेदन तैयार कर यातायात पुलिस के द्वारा लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजी जा रही है।
विदित हो कि कोरबा में एक्सीडेंट की घटनाओं एवं एक ही जगह पर कई बार एक्सीडेंट होने वाले स्थानों को चिन्हित करके उसे ब्लैक स्पोर्ट्स के रूप में नामांकित कर वहां पर अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए लगातार सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं एवं उस जगह पर आम लोगों को समझाइश देकर भी जगह जगह पर होर्डिंग्स, स्टॉपर, कैट आई,रम्बल स्ट्रिप एवं संकेतक चिन्हों के माध्यम से घटनाओं को रोकने का सतत प्रयास किया जा रहा है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए चलानी कार्यवाही भी तेज की जा रही है।
आम जनता से अपील किया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं सरल, शुभम और सुरक्षित यात्रा हेतु यातायात प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नियंत्रित गति में वाहनों का चालन सुनिश्चित करें ताकि एक्सीडेंट जैसी घटनाओं से असमय जान जोखिम में ना पड़ सके।
ब्लैक स्पॉट नामांकन हेतु पैरामीटर 500 मीटर के दायरे में तीन वर्ष के भीतर 05 गंभीर सड़क दुर्घटना (279,338 या 304 A ipc) के पांच प्रकरण घटित हो या उस 500 मीटर के दायरे में तीन वर्षों में 10 लोंगो की एक्सीडेंट जनित आकस्मिक निधन हुई हो। जिले में वर्ष 2017, 2018 व 2019 के आधार पर कुल 11 ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किये गए है। जो कि निम्नानुसार है…..
ब्लैक स्पॉट:-
थाना बांगो-गुरसिया मड़ई
थाना कुसमुंडा- वैशाली नगर पेट्रोल पंप, शराब भट्टी
थाना उरगा-पताड़ी, भिलाइखुर्द मेन रोड उरगा
थाना दर्री- दरी डैम
थाना पाली- नुनेरा, मुंगाडीह
थाना दीपका- तिवरता