किसानों के साथ किया गया वायदा हमने अक्षरशः पूरा किया
अम्बिकापुर/ किसानों के साथ किया गया वायदा हमने अक्षरशः पूरा किया है, देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य में धान का मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिली है। किसानों में सरकार के इस पहल से खुशी है, वे धान का मूल्य अधिक मिलने से खेती में और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और हर साल धान की खरीदी बढ़ रही है। किसानों का कर्ज सरकार बनते ही हमने माफ किया, विगत दो वर्षों में यह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
उक्ताशय छत्तीसगढ़ वनौषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 27 लाख परिवारों के करीब 51 लाख श्रमिकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत अब तक साढ़े दस करोड़ मानव दिवस का कार्य सम्पन्न हुआ है, जिसके जरिये लोगों के हाथों तक 2305 करोड़ रुपये लोगों के हाथों तक पहुंचा कर सरकार ने कोरोना के इन दौर में भी लोगों को रोजगार देकर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का सराहनीय कार्य हुआ है, पंचायत विभाग के मुखिया हम सब के मार्गदर्शक टी.एस. बाबा के नेतृत्व में पंचायत विभाग ने देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य मनरेगा के जरिये किया है। निगम सभापति एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग में पहली बार किसी राज्य ने 12वीं तक कि शिक्षा मुफ्त करते हुए शिक्षा अधिकार के तहत इसे अपनाया है। 14 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में लगातार भर्ती की प्रक्रिया चल रही है डॉक्टर से लेकर नर्स तक सबकी भर्ती हो रही है, शिक्षा और रोजगार दोनों में सरकार का ध्यान है और बेहतर कर रही है, यही हमारी सरकार की उपलब्धि है, इसे लोगों तक पहुंचाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि किसी भी सरकार से जनता क्या चाहती है, शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की गारंटी, प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने 12वीं तक कि शिक्षा को शिक्षा के अधिकार के तहत जोड़ा है और मुफ्त शिक्षा में जोड़ा है, स्वास्थ्य में भी लगातार यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्किम को लागू करने सरकार कार्य कर रही है, वर्तमान में कई बीमारियों पर 20 लाख तक के ईलाज का खर्च मिल रहा है, और राशनकार्ड पर ईलाज हो रहा है, यह है कांग्रेस सरकार की खासियत और तो और सबको भोजन देने हर परिवार का राशनकार्ड सरकार ने बनाया है 2 रुपये और 10 रुपये किलो की दर पर चावल उपलब्ध हो रहा है। किसानों के लिए सरकार सजग है धान, मक्का और 40 से अधिक प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीद रही है, यह दो साल के सरकार की उपलब्धि है। प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष डॉ जे.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली का बिल सरकार ने आते ही हाफ कर दिया, प्रदेश को नए जिले की सौगात मिली, धान खरीदी केंद्र एवं सहकारी बैंक के शाखाओं में बढ़ोतरी हुई, जिससे किसानों और आमजनों को फायदा हो, यह हमार उपलब्धि है। महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि बहुत ज्यादा मैं नहीं बोलूंगा बस अपने आसपास देखिये लगातार मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की वृद्धि हुई है, बेहतर सिटी स्कैन मशीन की स्थापना, एमआरआई मशीन खरीदी की प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है, वहीं डायलिसिस मशीन की सुविधा में बढ़ोतरी की गई, शहर के चारों कोनों में 24 घण्टे की सेवा वाले हॉस्पिटल खोले गए यह 2 वर्षों की बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने किया।
कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सभी ब्लॉक में किसान भाईयों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का सम्मान किया। इस दौरान अम्बिकापुर ग्रामीण में विनय शर्मा बंटी के नेतृत्व में इसी तरह सीतापुर में ब्लॉक अध्यक्ष तिलक बेहरा, मैनपाट में बलराम यादव, बतौली में प्रदीप गुप्ता, धौरपुर में मार्तण्ड प्रताप सिंह, लखनपुर में कृपाशंकर गुप्ता, उदयपुर में राजनाथ सिंह के साथ मिलकर काँग्रेस पदाधिकारियों ने सम्मान दिवस का आयोजन कर कार्यक्रम किया।