व्यापारी से हुए 5 लाख की लूट मामले में खुलासा…4 आरोपी गिरफ्तार.. पिछले दो बड़े मामलों की तरह इस बार भी मुख्य आरोपी की तलाश जारी
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस को डकैती मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की विशेष टीम ने 4 लूटेरो को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है. आरोपी लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डकई में एक व्यापारी घर से कट्टे की नोक पर 5 लाख रुपए नगद सहित सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी आदतन अपराधी है और कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डकई के दरकोनापारा में 29 नवंबर की रात डकैती की वारदात हुई थी. बाइक सवार पांच डकैतों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने व्यापारी अर्जुन गुप्ता का घर खुलवाया. इसके बाद कट्टे की नोक पर 5 लाख रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात लूट कर अपने साथ ले गए. इस दौरान घर पर अर्जुन गुप्ता के दो बेटे और बेटी मौजूद थी. शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ ग्राम बरगीडीह स्थिति शादी समारोह में गया हुआ था. जिले में डकैती की वारदात सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था. पीड़ित परिवार की शिकायत पर लुंड्रा थाने में 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती का अपराध दर्ज किया गया. डकैती की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. गठित विशेष टीम के द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खाराकोना निवासी रवि घसिया वारदात में इस्तेमाल की गई लाल रंग की बाइक से घूमता है. जबकि घटना के बाद से संदिग्ध युवक घर से फरार है. जब पुलिस ने रवि घसिया से पूछताछ किया, तो उसने बताया कि इस घटना की योजना रवि पटेल और लाल प्यारे यादव नाम के युवकों ने बनाई थी. इसके बाद मोंटी खान और मुकेश पटेल नाम के युवक के साथ मिलकर पांचों आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की टीम ने रवि घसिया की जानकारी पर वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार की है, मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ नगद रकम सहित वारदात में इस्तेमाल किए गए बाइक और हथियार को भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी आदतन अपराधी है. पांचों के खिलाफ जिले के अन्य थानों में कई अपराध दर्ज है. वही आरोपी जेल भी जा चुका हैं ।
इस बार भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस असफल
पुलिस द्वारा खुलासा किए गए पिछले कुछ मामलों पर गौर करें तो पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में असफल साबित हो रही है चाहे वह आईपीएल के दौरान सट्टे का मामला हो या साइबर क्राइम के मामले में हो पुलिस महीनों बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी को अब तक नहीं पकड़ पाई है।