अम्बिकापुर
मैनपाट में मितानिन दिवस के मौके पर मितानिनों का सम्मान
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट ।सोमवार को मितानिन दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत कुनिया में मितानीन दीदीयो का सम्मान प्रकट करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री नागेश्वर यादव द्वारा साड़ी श्रीफल भेंट की गई।जिसमे नागेश्वर यादव ने कहा की आप लोग गांव में घर घर जाकर लोगो का स्वस्थ का ख्याल रखते हैं दिन रात मेहनत कर इस कोरोना काल मे भी आप सब लोगो का सेवा देते रहें हैं जिस कार्य के लिए उन्होंने मितांनीनो का सम्मानित किया साथ ही फाइलेरिया दिवस पर फाइलेरिया की दवाई वितरण किया जाकर सेवन करने की तरीके बताए गए। फाइलेरिया बिमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर जनपद सदस्य एवं सरपंच श्रीमती कैशल्या एवं पंच मितानिन संगीता फुलेश्वरी बुल्यकीया उपस्थित रहे।