सूरजपुर

अपने ही निर्माणधीन घर मे पानी नही पटा रहा तो पड़ोसी ने की थाने में शिकायत..

हिंद शिखर न्यूज़ प्रतापपुर। सुनने में अजीब लगता है कि कोई अपना घर बनायेगा और उसमें पानी की तराई नही करेगा तो क्या होगा ? जबकि अपनी जमा पूंजी लगा कर लोग अपना घर बनाते हैं जिसमे उसकी मजबूती से कोई समझौता नही करते क्योंकी वह घर का निर्माण खुद रहने के लिए कर रहा है लेकिन यह अजीब सा मामला नगर पंचायत प्रतापपुर वार्ड क्रमांक 6 निवासी महेंद्र गुप्ता द्वारा पुलिस थाना प्रतापपुर में लिखित शिकायत दी गई है कि मेरे पड़ोसी रतन लाल अग्रवाल द्वारा अपने घर के ऊपरी मंजिल में नए घर बनाने के लिए नए दीवाल का निर्माण किया जा रहा है। जो मेरे घर से लगे गलियारे में आता है जिसमे रतन लाल अग्रवाल के द्वारा दीवाल तो खड़ा कर दिया गया है। लेकिन इसमें जब से निर्माण किया गया है तब से पानी की तराई नही की गई है जो बिना पानी के तराई से कभी भी भरभरा के गिर सकता है जबकि सीमेंट के दीवाल में पानी की तराई जरूरी है। इससे पहले भी इनके द्वारा निर्माण दीवाल गिर चुका है। जिससे उसके दीवाल से लगे गलियारे से मैं और मेरे किराएदार जाते हैं जो कभी भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। जिससे मैं भयभीत हु। जिससे पीड़ित ने उचित न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button