जशपुर जिले में इन दिनो चोर-लूटेरों के हौसले सातवें आसमान पर , आम लोगों की नींद उड़ी .. ड्राइवर को पेड़ से बांधकर अल्मुनियम लदे ट्रक को लुटेरों ने लूटा
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखरर न्यूज़ पत्थलगांव/ नागरिकों का राह चलना मुहाल हो गया है और व्यापारी घर परिवार छोड़कर अपने अपने दुकानों में सोने को मजबूर हो गए हैं।अभी कुछ दिन पहले की ही बात है कि जिले के कुनकुरी में एक एक ज्वेलरी दुकान में दुकानदार की अच्छी किस्मत के चलते लाखों की लूट की वारदात होते होते बची वरना लूटेरों ने तो सटर तोड़कर अपना काम शुरू कर दिया था ।दुकानदार उसी सटर के अंदर सो रहा था ,उसकी नींद खुली ,उसने शोर मचाया और लूटेरे भाग खड़े हुए । पत्थलगांव क्षेत्र में भी लगातार बैटरी चोरी, बाहर खड़ी गाड़ियों से माल चोरी, प्रतिदिन चोरियों की घटनाएं मे इजाफा हो रहा है ।दिनदहाड़े घर के बाहर दर्जनों मोटरसाइकिल पार हो चुकी है किंतु पुलिस ने आज तक इसका सुराग तक नहीं ढूंढ पाया है।अभी तक इस मामले की तहकीकात पूलिस कर भी नही पायी थी कि बीती रात क्राइम पॉइंट के नाम से मशहूर कुंनकुरी और हल्दीमुडा के बीच स्थित कसजोरा नाला के पास लूटेरों ने उड़ीसा के अंगुल से आ रहे अलमयूनियम से लदे ट्रक को ही लूट लिया।
कुनकुरी पूलिस के मूताबिक लूटेरे बोलेरो में सवार थे।ट्रक जैसे ही कसजोरा नाला के पास आई बोलेरो सवार लूटेरों ने एक ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए उसे नायलॉन की रस्सी से एक पेंड में बांध दिया ।उसे बांधने के बाद करीब एक किमी आगे जा चुकी दूसरे ट्रक को भी आरोपियो ने बोलेरो से पीछा करना शुरू किया और उस ट्रक को भी लूटेरों ने अपने कब्जे में लिया और उस ड्राइवर को भी रस्सी से बांध दिया लेकिन जब लूटेरे दूसरे ट्रक का पीछा करने गए तबतक पहले वाला ट्रक ड्राइवर रस्सी खोलकर भागने में कामयाब हो गया और वह भागकर सीधे कुनकुरी थाना आया ।उसने पुलिस को पूरी बात बताई और फिर पूलिस अब लूटेरों को ढूंढने में लग गयी है ।दरअसल ,कसजोरा नाला के पास घटित होने वाली लूट की यह कोई पहली वारदात नहीं है इससे पहले भी यहाँ लूट पाट के कई वारदात घटित हो चुके है इसलिए इस नाले का नाम अब क्राईम पॉइंट के रूप में लिया जाता है ।
अब देखना यह है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक इतनी बड़ी लूट की घटना को कब हल कर पाते हैं??