जशपुर
जंगल में तेंदुए का शव मिला.. चार ग्रामीण गिरफ्तार
दानिश खान, हिंदी शिखर न्यूज़ जशपुर: मंगलवार को पतराटोली जंगल मे एक तेंदुए का शव मिला। ग्रामीणों ने तेंदुए के शव को देखा और इसकी सूचना वन विभाग और पूलिस को देकर ग्रामीण वहाँ से चले गए।जबतक मौके पर पूलिस और वन विभाग की टीम पहुंचती तब तक मौके से तेंदुआ का शव ग़ायब हो चुका था।अचानक शव के गायब हो जाने की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया और वन विभाग और पूलिस की टीम ने तेंदुये के शव को ढूंढने जंगल की खाक छांनना शुरू कर दिया। इस बीच देर रात खबर आई कि तेंदुए के शव को पत्थलगाँव परिसर बुलडेगा और झिमकी से लगे गरमा पतराटोली से तेंदुए के शव को बरामद कर लिया गया है। और साथ ही साथ पुलिस और वन विभाग की टीम ने चार ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है।