नशीली दवाइयों के साथ युवक पकड़ाया.. प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही
हिंद शिखर न्यूज़ प्रतापपुर। आज प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिलौटा अटल चौक के पास एक व्यक्ति नशिली दवा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। जिसकी सूचना पाते ही प्रतापपुर पुलिस ने घेराबंदी कर के उसे पकड़ने निकले तो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर के पकड़ा । पूछने पर उसने अपना नाम ओम प्रकाश गुप्ता पिता अर्जुन प्रसाद गुप्ता उम्र 38 वर्ष ग्राम सिलौटा का रहना बताया उसके पास झोला के अंदर अनरेक्स कफ सीरप 100 ml का नासिली दवाई 20 नग जिसकी कीमत 2400 रुपये है जिसको जब्त कर आरोपी को धारा21(c) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज उसे रिमांड में लिया जिसमें विभाग के निरीक्षक विकेश तिवारी उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह,विवेका सिंह आरक्षक इंदरजीत सिंह ,अविनाश कुजूर शेखर मानिकपुरी, कौशलेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा