जशपुर

देखें वीडियो : बनना चाहता था फौजी , प्रेमिका के प्यार में बन गया डकैत, स्टेट बैंक में हुई लाखों की सेंधमारी की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव।
भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगांव में हुए चोरी का खुलासा आखिर हो ही गया इस बैंक लूटकांड में शामिल एक मुख्य आरोपी एवं अन्य दो साथियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर 6,67730 रूपये एवं दो मोटर सायकल जप्त किया गया ।

घटना दिनांक 28-29 सितम्बर 2020 के दरमियानी रात अज्ञात चोरो के द्वारा पत्थलगांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में पीछे की दिवाल तोड़ कर चोरी की गई थी जिसकी सूचना शाखा प्रबंधक द्वारा पत्थलगांव थाने में अपराध क्रमांक 208/2020 धारा 457. 380 भादवि दर्ज करायी गई इस घटना में बैंक से 11,55520 रूपये सेफ बॉक्स से अलग रखे रुपये की चोरी कर रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्काल चोरों की खोजबीन का अभियान शुरू किया गया पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के निर्देशन में मामले की खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया । सिसिटीबी कैमरों व साइबर टीम के द्वारा लगातार संदिग्धों की खोजबीन जारी रखी गई पत्थलगांव पुलिस द्वारा भी मुखबीरों का जाल बिछाया गया जशपुर से डॉग स्क्वाट तक को बुला कर साक्ष जुटाने का प्रयास किया गया पर पुलिस के हाथ तब तक कुछ हाथ नही लगा इसी दौरान पत्थलगांव के नव नियुक्त थाना प्रभारी मोहसिन खान को सूचना मिली की ग्राम ससकोबा पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द थाना धरमजयगढ का शिवशंकर सारथी पिता दिलीप सारथी उम्र 19 वर्ष अनावश्यक तौर पर खुलेआम रूपये पैसे खर्च कर रहा है। नगद में पल्सर मोटरसाइकिल सहित नए मोबाइल की खरीदी कर खूब रुपये खर्च कर रहा है। जिससे उसके स्टेट बैंक चोरी में शामिल होने का शक हुआ इस सूचना पर पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन और थाना प्रभारी मोहसिन खान के द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई तो आरोपी ने जल्द ही अपना जुर्म कबूल किया उसकी निशान देही पर बैंक से चोरी की गई रकम 6,67730 रूपये बरामद कर लिया जो आरोपी के घर के आसपास खेत खलिहानों में गाड़ कर छुपा रखा था आरोपी के द्वारा बैंक की दीवाल को तोड़ने घटना में उपयोग की गई एक मोटर सायकल पल्सर कमांक सीजी 13 ए के . 3134 एवं एक छैनी और हथौड़ी भी जप्त की गई है । आरोपी शिवशंकर सारथी द्वारा बैंक में चोरी के घटना के बारे में अगले दिन अपने दोस्त रोशन पिता देव सिंह सारथी उम्र 18 साल साकिन ससकोबा पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द , सेतराम फिरू राम राठिया जाति कवर उम्र 21 साल साकिन ससकोबा गौटियापारा चौकी रैरूमा खुर्द निवासी को भी बताया गया था । एवं चोरी की रकम का उपयोग उन दोनो के द्वारा भी किया गया है। उनके विरूध्द धारा 414 ता हि के तहत कार्यवाही की जा रही । चोरी के पैसे से खरीदे गये एक मोटर सायकल पल्सर 220 सी.सी. नया सोल्ड कीमती 1,44000 रूपया व 06 नग मोबाईल कीमत लगभग 1,00000 रूपये जप्त किया गया है । मुख्य आरोपी- ( 1 ) शिवशंकर सारथी पिता दिलीप सारथी उम्र 19 साल साकिन ससकोबा पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ चोरी के बाद रुपये खर्च में सहयोगी अन्य दो साथी रोशन सारथी पिता देव सिंह सारथी उम्र 18 साल साकिन ससकोबा पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ एवं सेत राम राठिया पिता फिरू राम राठिया जाति कंवर उम्र 21 साल साकिन ससकोबा गौटियापारा चौकी रेरूमा खुर्द थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ के है।
एसपी बालाजी सोमावार ने बताया कि बैंक चोर के द्वारा अनाप शनाप रुपये खर्च करने पर जल्द ही इस केस को सुलझाने में सफलता मिली इसके लिए एसडीओपी और थाना प्रभारी ने बहुत मेहनत किया था।
स्टेट बैंक चोरी की जल्द सुलझाने में एसपी बालाजी सोमवार एसडीओपी योगेश देवांगन, थाना प्रभारी मोहसिन खान सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मुख्य रूप यसे झकड़ सुलझाया जिससे पत्थलगांव वासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली
मुख्य आरोपी शिव शंकर सारथी ने इस चोरी पे अपनी बात रखते हुवे कहा कि बनना चाहता था फौजी पर एक तरफा प्यार के चक्कर मे बन गया डकैत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button