दो युवतियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में काम कराने के मामले में दो युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जेल
हिंद शिखर न्यूज़ लखनपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा 21 वर्षिय युवती तथा ग्राम कटकोना में 14 वर्षिय नाबालिक किशोरी को अधिक पैसा का लालच देकर बहला-फुसलाकर दिल्ली और गोवा में काम कराने के मामले में लखनपुर पुलिस दो युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नीरामोती उर्फ हीरामती पिता शिवनाथ लकड़ा उम्र 20 वर्ष ग्राम चालाह जिला रायगढ़ निवासी के द्वारा लखनपुर थाना क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा निवासी सोनामती पिता रामेश्वर उम्र 21 वर्ष को 1 जनवरी 2020 को अधिक पैसा का लालच देकर बहला-फुसलाकर गोवा में एक दम्पत्ति के घर में काम करवाया जा रहा था। परिजनों की रिपोर्ट के बाद लखनपुर पुलिस 17 मार्च को गोवा से युवती को लाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।आरोपी की पता तलाश के दौरान लखनपुर पुलिस की टीम गोवा जाकर आरोपी युवती नीरामोती उर्फ हीरामती को लखनपुर थाना लाकर पूछताछ करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है वहीं दूसरे मामले में आरोपी युवती प्रभा पैकरा पति तोशिक उर्फ़ छोटू उम्र 23 वर्ष करकली थाना कुसमी निवासी द्वारा 8 जून 2018 लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटकोना से 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर दिल्ली में एक दंपति के घर में काम कराया जा रहा था परिजनों की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस पतासाजी करते हुए 27 अगस्त 2018 को दिल्ली से किशोरी को लाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया । लखनपुर पुलिस पतासाजी करते हुए 7 अक्टूबर को प्रभा पैकरा को करकली थाना कुसमी से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है ।इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति उपनिरीक्षक बृजनाथ साय पैकरा, उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक दिलबोधन सिंह पोर्ते, आरक्षक अजय शर्मा, विजय सिंह, रविंद्र साहू, राजकुमार सिंह, दिलशुख लकड़ा महिला आरक्षक वनीता तिग्गा, शहनाज परवीन सक्रिय रहे।