जशपुर
लिटिल रोज स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता, लिटिल रोज इंग्लिश मीडियम स्कुल को 11 nth 12 lth सिनीयर सेकेण्डरी के लिए सीबीएसई देलही से मिली मान्यता
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव– शहर की अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शुमार लिटिल रोज इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। सीबीएसई ने इस स्कूल को सेकेंड्री स्तर की मान्यता दे दी है। मान्यता संबंधी पत्र मिलते ही विद्यालय परिवार में खुशी छा गई है। विद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय एक-एक सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग कर ही अपना विशिष्ट स्थान कायम किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल बिना किसी व्यवसायिक लाभ की अपेक्षा से संचालित किया जा रहा है। यही वजह है कि लिटिल रोज पब्लिक स्कूल में फीस अन्य स्कूलों की अपेक्षा बहुत ही कम है।