लॉकडाउन के अंतिम दिन कोरोना का डबल रिकॉर्ड , अंबिकापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 से ज्यादा एवं पहली बार जिले में कोरोना के 1 दिन में सौ से ज्यादा पॉजिटिव
अंबिकापुर : लॉकडाउन के अंतिम दिन कोरोना संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बना सरगुजा जिले में पहली बार कोरोना का आंकड़ा , 1 दिन में 100 से ज्यादा हुआ है आज सरगुजा जिले में 105 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 91 मरीज अंबिकापुर के हैं इसके अलावा सीतापुर से तीन, लखनपुर एक ,उदयपुर 7, बतौली दो, लूंड्रा 1 के मरीज हैं अंबिकापुर के कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों में डीसी रोड 3 सती पारा दो ,रिंग रोड नमना कला एक, नमनाकला4, प्रतापपुर नाका दो ,अजीर्मा 3 जिला अस्पताल के समीप एक, केदारपुर दो, सरगांव एक ,चोपड़ा पारा दो ,चिकलाडिह 1, भगवानपुर 3 ,तकिया रोड एक, फूंंदूरडिहारी 4 ,गोधनपुर 4 ,ब्रह्म रोड एक ,अंबिकापुर 05, देवीगंज रोड दो ,जेल कॉलोनी एक ,शिकारी रोड दो, स्कूल रोड एक, भट्टी रोड एक, बीटीआई रोड 1, फॉरेस्ट कॉलोनी तीन ,बौरीपारा एक, मिशन चौक चार ,महामाया चौक 4, दरीपारा 5, मायापुर दो, नवापारा एक, मनेंद्रगढ़ रोड 1, कन्या परिसर 2, रसूलपुर एक, बिलासपुर चौक दो, मणिपुर तीन ,गंगापुर दो ,नवागढ़ एक, भाटापारा एक ,केशवपुर एक ,सीआरपीएफ बटालियन एक, रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक, आज अंबिकापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार पार हो गई सरगुजा जिले की बात करें तो अब तक अंबिकापुर में 2001 लखनपुर में 75 उदयपुर में 68 बतौली में 79 लुड्रा मैं 64 सहित सरगुजा जिले में 2405 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है