नशीली दवाओं के जखीरे को पकड़ा कोतबा पुलिस ने , दो आरोपियों को 136 सीसी कोरेक्स सिरप सहित तश्करी करते किया गिरफ्तार, तीन फरार……
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
जहां एक और बचपन की दहलीज पर कदम रखने वाले बच्चे नशीली दवाओं के सेवन के मकड़जाल में फंसकर अपना सारा जीवन बर्बाद करने में तुले हुए हैं वहीं पूरे जिले में इन नशीली दवाओं के सौदागरों ने अपने क्षेत्र में जाल फैला रखा है। ताजा मामला जशपुर जिले के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले चुके अवैध प्रतिबंधित दवाओं के सौदागरों का कोतबा पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। वही 3 आरोपी फरार हो गए है कोतबा पुलिस सभी 5 आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।
मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतबा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि रोकबहार के इमरान खान, महफूज़ खान, संजू खान, विमल यादव तथा पाकरगांव थाना लैलूंगा क्षेत्र के मुकेश पटेल तीन मोटर साईकिल में कोरेक्स सिरप लेकर कांसाबेल से खरीदी कर उसे बिक्री करने रायगढ़ जिले के तमनार ले कर जा रहे है जिसकी सूचना पर कोतबा पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम पटवाजोर में नाकेबंदी किया गया जो पुलिस को देखकर तश्करी में संलिप्त तीनो मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 13 ad 3398 तथा cg 13 b 9206 के चालक क्रमशः मुकेश कुमार पटेल ,संजू खान गाड़ी फेक कर भाग निकला पीछे बैठे सेख महफूज़ को मौके पर पकड़ा गया वही एक अन्य मोटरसाइकिल में इमरान खान एवं विमल यादव मौके से भागने में सफल हुए कोतबा चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मुकेश पटेल व सेख महफ़ूज़ के कब्जे से आर सी कफ सिरप 136 नग 100 ml की कॉरेक्स सिरप प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जप्त कर धारा 21c ndps एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।मामले में 2 कई गिरफ्तारी की गई है 3 फरार चल रहे है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।