शर्मनाक : 2 साल की बच्ची की सांप काटने से मौत, अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी एंबुलेंस, मजबूरी में पॉलिथीन में लपेट कर बाइक से ले गए शव
जांजगीर- कोरोना संकट के बीच अस्पताल प्रबंधन की शर्मनाक हरकत सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर के बनारी ग्राम की 2 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया था , परिजन ने पहले झाड़-फूंक कराते रहें हालत में सुधार ना होने पर बच्ची को जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को परिजनों को सौंप दिया लेकिन ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया , जिसके बाद परिजन शव को पॉलीथिन में लपेटकर मोटर बाइक से लेकर गए ।
ज्ञात हो जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित बनारी ग्राम के सांवरिया डेरा निवासी शीतल गोड़ पिता गोपाल प्रसाद गोड़ शुक्रवार को खेल रही थी इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया परिजनों को पता चला तो पहले उसकी झाड़-फूंक करते रहे पर जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां इलाज शुरू होने से पहले ही शरीर में जहर फैलने से बच्चे की मौत हो गई अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया परिजन काफी देर तक शव जाने के लिए वाहन की तलाश करते रहे किंतु लॉकडाउन के चलते वाहन ना मिलने पर अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की अस्पताल प्रबंधन द्वारा मना करने पर परिजनों ने पॉलिथीन में शव को लपेटा और बाइक पर ही घर ले गए।