83 वर्षीय आदिवासी वकील और उनके परिवार के लोगो को सता रही है खतरनाक साजिश की आशंका… शिकायत के दूसरे ही दिन अपनी टीम और गनमैन के साथ बाउंड्री के अंदर धमक गए IAS एसडीएम
जशपुर- 83 वर्षीय सीनियर एडवोकेट ने बगीचा sdm पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी । जिसमें कहा गया था कि बगीचा एसडीएम IAS रोहित व्यास ने उन्हें अपने खुले कोर्ट में बुलाकर बुरी तरह से अपमानित किया है। इस मामले में दूसरे ही दिन एक नई शिकायत बगीचा थाने में पहुंच गई।
दरअसल , यह शिकायत सीनियर एडवोकेट के पुत्र जोवाकिम लकड़ा की ओर से एसडीएम एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों सहित गनमैन के खिलाफ है। जिसमें कहा गया है कि उक्त घटना के दूसरे ही दिन एसडीएम रोहित व्यास अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों के साथ उनके घर पहुंच गए और दरवाजे को लात मारते हुए बाउंड्री के अंदर आ गए । किसी अनहोनी की आशंका में उनके पुत्र ज्वाकिम लकड़ा मोबाइल से पूरी टीम की हरकतों की तस्वीर बनाने लगा। इस दौरान उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। SDM ने अपने गन मैन को भी गोली मार देने का आदेश दिया। जिससे डरकर ज्वकीम लकड़ा कंटीले तार के घेरे को फांदते हुए मौके से भाग गया।
शिकायतकर्ता ज्वाकिम की मानें तो यदि वह वहां से नहीं भागता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी । उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा सकता था। इस पूरे मामले की शिकायत सीनियर एडवोकेट जोसेफ लकड़ा एवं उनके पुत्र ज्वाकिम लकड़ा ने बगीचा थाना, हरिजन थाना सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं राज्यपाल से की है। अपने शिकायत में उन्होंने लिखा है कि वह इन दोनों ही घटनाओं से काफी डरे सहमें हैं और यदि उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु विषम परिस्थितियो में होती है तो उसके जिम्मेदार sdm एवं उनके उक्त अधीनस्थ अधिकारी होंगे। यही नहीं ज्वाकिम लकड़ा ने सोशल मीडिया के जरिये भी IAS रोहित व्यास व अन्य राजस्व अधिकारियों से खुद पर खतरा मंडराने को लेकर बयान जारी किया है ।
Sdm ने प्रतिक्रिया देने से किया इंकार
इस पूरे मामले के संबंध में हमने जब बगीचा एसडीएम आईएएस रोहित व्यास से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस मामले में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
” बगीचा एसडीएम व अन्य के खिलाफ दो शिकायतें मिली हैं। एक शिकायत बुजुर्ग वकील जोसेफ लकड़ा की ओर से और दूसरी शिकायत जोवाकिम लकड़ा की ओर से मिली है। दोनों शिकायतों पर कार्यवाही की जाएगी । ”
भास्कर शर्मा , टीआई बगीचा