गौचर भूमि में हुए बेजा कब्जा हटाने की माँग को लेकर ग्रामीणों ने किया अनिश्चित कालीन हडताल.. जनपद सदस्य सुनील साहू ने किया हड़ताल का समर्थन, एसडीएम के लिखित अश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया हड़ताल समाप्त..
सुरजपुर। भैयाथान के विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर में गौचर भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के मांग को लेकर एक बार फिर ग्रामीण लामबंद होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे जिसमे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होकर जनपद सदस्य सुनील साहू ने ग्रामीणों के मांग का खुला समर्थन किया। खबर लगते ही एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी सहित झिलमिली , बसदेई, सूरजपुर, रामानुजनगर, रक्षितकेंद्र सूरजपुर से काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से मान मनव्वल का दौर चला। शाम को एस.डी.एम. प्रकाश सिंह राजपूत के लिखित आश्वासन 15 दिवस में मांगों के समाधान करने की बात पर मान गए तब ग्रामीणों ने हड़ताल समाप्त कर दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जूर के गौचर भमि खसरा नम्बर 1683/1पुराना तथा नया 1247 खसरा नम्बर की भूमि जो शासन की गौचर भूमि 99 एकड़ को ग्राम के ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लम्बे समय से धान की फसल सहित घर बनाकर रह रहे हैं। जिस पर ग्रामीणों ने कई बार आवेदन निवेदन अधिकारियों से किया लेकिन मामले में ग्रामीणों को कुछ हाथ नहीं लगा, हमेशा की तरह सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।देखते ही देखते 20 वर्ष 20 वर्ष भी हो गए और अभी तक मांग लंबित है इसी बात को लेकर ग्रामीण थक हार कर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं वही ग्रामीणों के इस हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ,प्रभारी तहसीलदार भैयाथान बजरंग सिंह वर्मा सहित सीएसपी जेपी भारतेंदू सहित पटवारी मौके पर पहुचे और सुबह से ग्रामीण व उनकी बात होती रही शाम को एस डी एम सर के लिखित 15 दिवस में निदान करने के बात पर सहमत हुए और अनिश्चित कालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की।
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के गौचर भूमि को प्रशासन के द्वारा खाली कराने के लिए करीब बीस वर्षों से लगे हुए हैं लेकिन आज तक अश्वासन के सिवाए हमे कुछ भी नही मिला है अब स्थिति यह हो गई है कि पहले उक्त भूमि में 6 लोग अतिक्रमणकारी थे अब इसकी संख्या बढ़कर 32 हो गई है। और अब 99 एकड़ में अतिक्रमण हो गया। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? अब ग्रामीण यह भी सवाल करने लगे हैं फिलहाल वहां के ग्रामीणों के द्वारा उक्त भूमि को खाली कराने के साथ साथ उक्त भूमि में गौठान बनाने के अलावा स्कूल के पास हुए अतिक्रमण को खाली कराकर बच्चो के खेलने के लिए खेल ग्राउंड का निर्माण कराये और अतिक्रमण कारियो के ऊपर कार्यवाही कर उक्त भूमि को बेजा कब्जा से मुक्त कराकर वहां गौठान सहित बच्चो के खेल ग्राउंड का निर्माण कार्य कराया जाए। इस मांग को लेकर आज ग्रामीण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे थे।
जनपद सदस्य व भाजपा नेता सुनील साहू ने किया हड़ताल का समर्थन,ग्रामीणों के साथ शामिल होकर प्रशासन से बेजा कब्जा हटाने की रखी मांग
विगत 20 वर्षों से गौचर भूमि में 6 लोगों से शुरू होकर आज 32 लोगों द्वारा 99 एकड़ भूमि पर बेजा कब्जा करके घर, खेत बना लिया गया और अन्य पूरे ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन प्रस्तुत करने के बाद भी किसी प्रकार का ठोस पहल न कर प्रशासन का मूकदर्शक बना रहना समझ से परे है। आज ग्रामीणों को बेजा कब्जा हटाने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल करना पड़ रहा है, यह दुःखद विषय है।