सरपंच पर गाय की हत्या कर खाने का आरोप.. हिंदू संगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग
मैनपाट- कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत एक गौ हत्या का मामला सामने आया है दिनांक 30.08. 2020 को रात 11 बजे मनीजर मिंज की मां सुखमनीया के गाय को उसी के पुत्र नरेश मिंज (सरपंच), राजेंद्र, पौलुस व उसके साथियों द्वारा उस गाय को खरीद कर ले गए फिर उस गाय को मार कर खा गए। जब गाय को ले जा रहे थे तब नरेंद्र कुमार पिता विफल राम के द्वारा रात को 11 बजे जंगल की तरफ ले जाते देखा। सुबह इस बात का पता चलने पर उस जगह पर जाकर देखा गया तो उस मृत गाय का चमड़ा, सिंह तथा अन्य अवशेष बचा हुआ था उसे देख कर सभी व्यक्ति हैरान हो गए।
इस घटना को जिन व्यक्तियों ने देखा है उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है सभी गवाहों के जान का खतरा बना हुआ है इस घटना के बारे में कमलेश्वरपुर थाना को सूचित किया गया है इस घटना से हिंदुओं की भावनाओं और आस्था को काफी ज्यादा ठेस पहुंचा है साथ ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने थाना प्रभारी से इस घटना की जांच करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का निवेदन किया है। उक्त घटना के संबंध में ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया है जिसमें विशाल सिंह, सुभाष यादव, वासकी यादव, अंकित यादव, अरुण चौधरी, नितेश यादव, सुनील यादव, महेंद्र यादव, विकास गुप्ता, भय कुमार यादव, सुदर्शन यादव, बालकिशन यादव, बालेश्वर यादव, अवधेश यादव, अवध यादव मनोज यादव कन्हैया यादव हैं इन सभी ग्रामीण वासियों का कहना है की इस गौ हत्या कांड में जितने भी व्यक्ति शामिल हैं उन्हें भारतीय दंड संहिता के अनुसार सजा मिलना चाहिए।