महान नदी में नहाने के दौरान लापता 9 वर्षीय नीलम का शव 35 किलोमीटर दूर सारासोर में मिला
प्रतापपुर।सुरजपुर जिले के पम्पापुर महान नदी में लापता हुई 9 वर्षीय नीलम का शव आज घटनास्थल से लगभग 35 किमी दूर सारासोर के समीप मिला है, जिसकी पुष्टि सारासोर पहुंचे बच्ची के परिजन ने कर दी है। बच्ची के मिलने की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व रेस्क्यू दल ने अभियान बन्द कर दिया है और राजपुर पुलिस सारासोर के लिए निकल गई है।
कल 11 बजे पम्पापुर निवासी कपिल सिंह की 9 वर्षीय पुत्री नीलम सिंह महान नदी में नहाने के दौरान लापता हो गई थी तब से लेकर आजतक बलरामपुर, सूरजपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम के साथ एनडीआरएफ की टीम राजपुर व सूरजपुर पुलिस लगातार बच्ची को खोजने का प्रयास कर रही थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। अभी थोड़ी देर पहले ही सूरजपुर जिले के चौकी चेन्द्रा के अंतर्गत सारासोर स्थल के पास किसी अज्ञात बच्ची के शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। चेन्द्रा पुलिस ने नदी से शव को निकाल लिया है। मौके पर पहुंचे बच्ची के परिजन ने शव की शिनाख्त कर ली है। इधर जानकारी के बाद राजपुर पुलिस सारासोर निकल गई है और खोज का अभियान बन्द कर दिया गया है।