बंग समाज द्वारा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि।
अंबिकापुर -भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी के निधन पर बंग समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
बंग समाज के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप धर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर बंगाली समाज व देश को गहरा आघात पहुंचा है। इस न्यायप्रिय एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति की कमी समाज एवं देश को हमेशा रहेगा।
समाज के मुख्य सलाहकार एवं (संरक्षक) अधिवक्ता दिलीप कुमार विश्वास ने प्रणव जी के जीवनी सहित उनके सांसद, मंत्री आदि प्रमुख पदों पर किए गए कार्य की सराहना किये। पॉलिसी मेकर के रूप में देश को दिए गए उनके योगदान को याद किए तथा राष्ट्रपति के रूप में उनके छवि का विस्तृत वर्णन अपने कथन द्वारा प्रस्तुत किए।
समाज के संरक्षक एवं भारतीय सेना के पूर्व अफसर अनिल चंद्र अधिकारी ने कहां कि राष्ट्रपति के पद पर आसीन होकर प्रणव दा ने संपूर्ण बंगाली समाज के मान सम्मान को बढ़ाया है उन्होंने कभी भी जाति, धर्म, भाषा एवं क्षेत्रियता पर भेदभाव नही अपनाया इसलिए उनके निधन पर सभी आहत, मैं उन्हें बंग समाज व देश की ओर से सैल्यूट करता हूं।
शोक सभा में प्रणव जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शोक सभा का आयोजन किया गया । उक्त सभा में समाज के उप प्रांताध्यक्ष धीरज मंडल, प्रदेश सचिव पुलिन मंडल, सह सचिव सुनील विश्वास, कोषाध्यक्ष सुभाष नंदी, सह प्रवक्ता विजय अधिकारी, मीडिया प्रभारी गणेश मंडल, संयोजक निरंजन विश्वास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।