जशपुर

संसदीय सचिव यू डी मिंज ने जनपद अंतर्गत बनने वाले गौठान तथा गोधन न्याय योजना पर ग्रामीणों द्वारा मिल रही शिकायतों तथा उसके निराकरण के लिए विभागों एवम सचिवों की बैठक ली

जशपुर//कुनकुरी-: कुनकुरी जनपद के सभागार में आज संसदीय सचिव यू डी मिंज ने जनपद अंतर्गत बनने वाले गौठान तथा गोधन न्याय योजना पर ग्रामीणों द्वारा मिल रही शिकायतों तथा उसके निराकरण के लिए विभागों एवम सचिवों की बैठक ली बैठक में जनपद कुनकुरी अंतर्गत बन रहे गोठानो की कार्य प्रगति पर चर्चा के अलावा गोधन न्याय योजना को धरातल पर उतारने अधिकारी तथा कर्मचारियों को विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में मंत्र दिया!!

संसदीय सचिव यू डी मिंज ने मनरेगा सहित ग्राम सचिवों से पूछा आपके ग्राम में बनने वाला गौठान के लिए कितनी जमीन अधिग्रहित की गई है तथा कार्य कहाँ तक हो चुका है जानकारी उपलब्ध कराएं साथ ही योजनाओं का लाभ कृषकों तथा मवेशी पालकों को मिले इसका प्रबंध भी देखें,, उन्होंने कहा राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने आपकी जिम्मेदारी है आप को कहीं कोई दुविधा होती है आप मुझसे चर्चा करें लेकिन जितनी जल्दी हो गोठानो का निर्माण कार्य को पूर्ण कर गौठान योजना का लाभ हितग्राहियों को दीजिये!!

उन्होंने गोधन न्याय योजना को राज्य सरकार की कृषकों एवं मवेशी पालकों के लिए लायी गयी महत्वपूर्ण योजना बताया उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां किसानों को चौतरफा लाभ देने यूरिया आदि खाद का प्रयोग कम से कम करने जैविक खेती एवं खेती के लिए केंचुआ खाद के उपयोग को बढ़ावा देने गोधन योजना शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत हम किसानों से दो ₹पये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद कर उससे केंचुआ खाद बना न्यूनतम भाव मे वापस किसानों को बेचेंगे जिससे किसान को उन्नत तकनीक की खेती बिना रासायनिक खाद के करने मिलेगी इससे आमजनों को भी पौष्टिकता से भरपूर खाद्य सामग्री मिलेगी इस योजना का लाभ किसानों और पशुपालकों को मिलेगा वे गाय के गोबर को बेच अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे!!

उन्होंने कहा इन दोनों योजनाओं का सीधा सम्बन्ध पशुपालकों सहित कृषकों को मिलेगा जिक्स देश के कृषक खुशहाल होते हैं उस देश मे सभी समृद्ध होते हैं चूंकि प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी स्वंय कृषक हैं उन्हें इन योजनाओं के किसानों को होने वाले लाभ का अंदाज़ा है इसलिए उन्होंने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संजीदगी से कार्य करने प्रदेशवासियों से आवाहन किया है!!

उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों से कहा इन योजनाओं को जल्द पूरा करें साथ ही निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें जिन पंचायत में गौठान निर्माण सबसे अच्छा होगा उन पंचायतों का विधायक एवं कलेक्टर साहब की अगुवाई में सम्मान किया जाएगा साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उक्त पंचायत को उचित पारितोषिक दिया जाएगा!!

उन्होंने सभी से कहा जल्द ही इन योजनाओं के निरीक्षण के लिए वे स्वंय पंचायतों का दौरा करेंगे अतः जल्द ही निर्माण कार्य को पूर्ण कर योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं उन्होंने मनरेगा अधिकारी से कहा आप सभी जगहों का निरीक्षण लगातार कीजिये और मुझे जानकारी दीजिये इस अवसर पर संसदीय सचिव यू डी मिंज के अलावा जनपद अध्यक्ष कुनकुरी अंजना मिंज, दुलदुला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद साय जनपद उपाध्यक्ष सेराज खान सहित प्रशासन की ओर से एसडीएम रवि राही जनपद सीईओ श्री राम साहब, मनरेगा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद नायक, पशु चिकित्सालय से डॉक्टर पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button