जशपुर
आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत
जशपुर- जशपुर जिले में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सगे दो भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अम्बाकछार की है।जानकारी के अनुसार मृतक युवक जनक साय पिता चूरू साय 30 वर्ष, जनकु राम पिता चूरू साय उम्र 25 वर्ष अपने खेत मे अन्य मजदूरों के सहयोग से धान का रोपा लगवा रहे थे।इसी दरम्यान दोपहर लगभग 11:30 बजे अचानक आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही पानी गिरने लगी।बतया जा रहा हैं कि जोरदार बारिश और तेज गर्जना से बचने के लिये दोनो भाई बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे।इसी समय इनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और घटना स्थल पर मौत हो गई।