सूरजपुर जिले में कोरोना महामारी को दस्तक देता भैयाथान का स्थानीय लोकल गुटखा.. हजारों की संख्या में लोगों का संक्रमित होने का बना खतरा.. प्रशासन मौन
भैयाथान- कोरोना महामारी से जंग सूरजपुर ही नही पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही हैं,
इसी बीच सूरजपुर जिले में 26 जुलाई को पहली मौत हुई थी और भैयाथान में कुछ दिन पहले दो स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मचा है, इसके बावजूद भैयाथान में तम्बाकू और सुपाड़ी के मिश्रण से बना स्थानीय लोकल गुटखा की बिक्री जोरो शोरो से चल रहा हैं और सार्वजनिक जगहों में थूकने से प्रतिबंध होने के बावजूद सार्वजनिक जगहों पर लोगो द्वारा लोकल गुटखा खा कर थूका जा रहा हैं, जिस पर प्रशासन मौन हैं और कोई कार्यवाही नही हो रहा
नाम उज़ागर न करने की स्थिति में एक व्यवसायी ने बताया कि भैयाथान में प्रतिदिन 50 किलो से ज़्यादा सुपाड़ी की ख़पत होती हैं और कुछ दुकानदारो द्वारा लोकल गुटखा बना कर दूर दूर तक ( ओड़गी , प्रतापपुर , सूरजपुर तक) छोटे से छोटे दुकानों में होलसेल में पहुँचाया जाता हैं , जिस पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा।
लोकल गुटखा बनाने की विधि :-
खड़ा सुपाड़ी को बारीकी से काट कर उसमें तम्बाकू , चुना , पिपरमेंट , लौंग , लैची का मिश्रण कर के एक कर्मचारी द्वारा मिक्स ( मला ) किया जाता हैं ।
यदि मिक्स करने वाले कर्मचारी को किसी प्रकार का कोई संक्रमण हो गया तोह उसके द्वारा मल कर बनाया गया गुटखा कितने लोगों के मुंह मे जाता हैं
और उससे हज़ारों की संख्या में लोगो का संक्रमित होने का संक्रमण का ख़तरा हो सकता हैं और ख़ास बात यह हैं कि इस लोकल गुटखा को ताजा ( जिस दिन बनाया गया हैं ) उसी दिन खाया जाता हैं
जिससे कोरोना संक्रमण और तेज़ी से फैल सकता हैं जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ।
इस संबंध में भैयाथान के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का कहना है कि “मैं इसकी जानकारी लेकर इसे जल्द ही बंद कराऊंगा”