सूरजपुर
सचिव संघ ने अपने बीमार साथी के गृह ग्राम जाकर 24000 हजार नगद इलाज हेतु सहायता राशि प्रदान की..
प्रतापपुर।सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लाक के सचिव राजनारायण को ब्रेन ट्यूमर हो जाने से वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे है।इलाज के अभाव को देखते हुए प्रतापपुर ब्लॉक सचिव संघ की तरफ से 24000 नगद उनके गृह ग्राम गौरा में जाकर सहायता स्वरूप दिया गया। जिसमें सचिव संघ के अध्यक्ष गिरजाशंकर सोनी, सचिव संघ के जिला सचिव मो. आरिफ, नरेश तिग्गा एवं अनवर हुसैन के द्वारा स्वंम राजनारायण को सहयोग राशि प्रदान किया। इस दौरान संघ ने भरोषा देते हुए कहा कि हमारा संघ हमेशा आपके साथ खड़ा है।