खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर दर्दनाक मौत
बलरामपुर रामानुजगंज- आज दोपहर 1:30 बजे के लगभग ग्राम चंदनपुर में ट्रैक्टर से खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जेसीबी बुलाकर शव को निकाला जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1:30 बजे के लगभग गौरी शंकर पिता विनोद प्रजापति उम्र 22 वर्ष ग्राम चंदनपुर अपने ही गांव में रामवृक्ष के खेत की जुताई करने अपना ट्रैक्टर लेकर गया था जिसे वह खुद चला रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया एवं चक्का एक तरफ धंस गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे गौरीशंकर आ गया और दबने से उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक अनिल पटेल आरक्षक विनोद मरावी, सागर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से शव को निकाला जा सका।