बलरामपुर

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा माध्यमिक शाला पंडरी का अहाता…पानी टंकी बना शो पीस तो बाजार-शेड की शेड ही उड़ कर गायब

बलरामपुर वाड्रफनगर(नरेन्द्र मिश्रा). वाड्रफनगर विकासखंड का एक ऐसा पंचायत जहां विकास कार्य के नाम पर हर वर्ष करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिलती है परंतु इस पंचायत में जिधर भी नजर डाले तो शासकीय राशि का दुरुपयोग साफ-साफ नजर आता है इस पंचायत में माध्यमिक शाला भवन वह एक और अन्य माध्यमिक शाला भवन लगभग 300 मीटर की दूरी पर बना दिया गया है जहां एक भी बच्चे आज तक पढ़ने नहीं गए इसके अलावा अतिरिक्त कक्ष भवन वह अन्य मदों के भी भवन बनाए गए हैं परंतु उपयोगिता ना के बराबर है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत पंडरी में बाजार शेड का भी निर्माण कराया गया है जहां न तो बाजार लगता है नहीं बाजार शेड का शेड ही बचा है वाड्रफनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरी में माध्यमिक शाला पंडरी का अहाता ढह गया किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि अहाता सिर्फ शासकीय राशि को हड़पने के लिए बनाई गई थी क्योंकि अहाता निर्माण की बुनियाद भ्रष्टाचार की पोल को खोल कर रख दी है

तस्वीर में स्पष्ट दिखता है की अहाता निर्माण कितना घटिया स्तर का कराया गया था यही कारण है कि सरपंच के बदलते ही अहाता ने भी दम तोड़ दिया पंचायत के अलावा पीएचई विभाग भी यहां पर अछूता नहीं है विभाग के द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी व पंप हाउस बनाया गया परंतु यह सिर्फ दिखावे के लिए बहुत अच्छा लगता है उपयोग तो ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक हुआ ही नहीं।

इस संबंध में जब ग्राम पंचायत पंडरी के उपसरपंच जयप्रकाश जयसवाल से चर्चा की गई तो “उन्होंने बताया कि बीजेपी के गवर्नमेंट में यह काम कराया गया था इसके बारे में मैं ज्यादा क्या कहूं ।”

वहीं पेयजल की समस्या को लेकर जब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ श्रवण सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि “विभाग के द्वारा पानी टंकी की व्यवस्था कर दी गई है ग्राम पंचायत पदाधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं मिल पा रही है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button